हिंसा के बादः प्राचार्यों व कर्मचारियों के लिए आज से खुलेंगे सरकारी स्कूल

 


हिंसा के बादः प्राचार्यों व कर्मचारियों के लिए आज से खुलेंगे सरकारी स्कूल


उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के कारण इन इलाकों में चार दिन से बंद सरकारी स्कूल शनिवार से प्राचार्यों व कर्मचारियों के लिए खुल जाएंगे। इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक कर परीक्षाओं के संचालन के लिए अनुकूल माहौल की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। मालूम हो कि हिंसा को देखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली व पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्से में स्कूलों को बंद किया गया था। पहले स्कूलों को 29 फरवरी तक बंद करने की घोषणा की गई थी।


 

दरअसल अभी बोर्ड की परीक्षाओं के साथ स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित होनी हैं। ऐसे में इन परीक्षाओं के लिए अनुकूल माहौल बनाने की संभावना का मूल्यांकन किया जाएगा। स्कूल प्रमुख परीक्षा की तैयारी के लिए इलाके की वर्तमान स्थिति को देखेंगे और स्कूल खोलने की संभावना के बारे में विस्तृत विवरण तैयार करेंगे। सीबीएसई ने पहले ही 29 फरवरी तक बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।