विदेश मंत्रालय ने जांच के लिए 42 विदेशियों को भेजा, जिम्स ने लौटाया

 


विदेश मंत्रालय ने जांच के लिए 42 विदेशियों को भेजा, जिम्स ने लौटाया


विदेश मंत्रालय ने करोना वायरस की जांच कराने के लिए 42 विदेशियों को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) भेजा था। मंत्रालय की ओर से जिम्स के अधिकारियों को फोन कर इसकी जानकारी दे दी गई थी।


 

जांच के लिए अस्पताल पहुंचे विदेशी यात्री करीब एक घंटे तक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रुके रहे। लेेकिन ब्लड, बलगम एकत्र करने वाली किट की कमी की बात कहकर जिम्स प्रशासन ने विदेशियों को अस्पताल से लौटा दिया। सभी विदेशियों को नोएडा के सेक्टर-31 स्थित एक होटल में ठहराया गया है। अब रविवार सुबह 10 बजे जिम्स में सभी की जांच की जाएगी।

 जिम्स सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम अस्पताल के अधिकारियों के पास विदेश मंत्रालय से फोन आया था। मंत्रालय के ओर से बताया गया कि 42 विदेश यात्री राजस्थान के जयपुर घूमने के आए हुए हैं। सभी में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच होनी है। फोन विदेश मंत्रालय का होने का कारण अधीनस्थ अधिकारियों ने हामी भर दी।

शाम करीब 7 बजे लग्जरी बस में सभी विदेशी यात्री जिम्स पहुंचे। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया। लेकिन अधीनस्थों को जांच के लिए पर्याप्त किट नहीं मिली। करीब एक घंटे बाद बगैर जांच के सभी विदेशियों को वहां से सीएमओ कार्यालय भेज दिया गया। विदेश यात्रियों का दल किस देश से आया है इसका पता नहीं चला है।